Tata Curvv: Tata Motors ने अपने नए Coupe SUV, Tata Curvv ICE वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कुछ समय पहले Tata Curvv की एलेक्ट्रिस वेरिएंट को लांच की है इंडियन मार्के में। इस गाड़ी का डिज़ाइन और फीचर्स Tata Curvv EV की तरही सिमिलर होने वाली है। कार की लांच डेट 2nd सितम्बर, 2024 राखी गयी है इंडिया मे। इसके साथी एय SUV एक मिड सेगमेंट ₹15.00 लाख से ₹20.00 लाख के अन्दर लांच होने वाली है। टाटा Curvv के इस वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं।
Tata Curvv Exterior Design and Look
Curvv को टाटा के नए ATLAS प्लेटफॉर्म के उप्पेर बनाया गया है, जिसमें ICE और EV वेरिएंट का डिजाइन लगभग एक जैसा है। दोनों वेरिएंट्स में फ्रंट ग्रिल के ऊपर एक स्लीक LED DRL बैंड और सभी लाइटिंग LED में होने वाली है, जिसमें इंडिकेटर्स भी शामिल हैं। हालाँकि, ICE वेरिएंट को अलग बनाने के लिए इसके फ्रंट नोज़ पर एयर वेंट्स, क्रोम embellishments, और सेंसर दिए गए हैं। कार में कूपे की तरह स्लोपिंग रूफ, प्रीमियम फ्लश डोर हैंडल्स, और 18-इंच के अलॉय व्हील्स होने वाली है ओस कार के अन्दर। पीछे की ओर, Curvv में कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और एक रूफ स्पॉइलर दिया गया है। इस सेगमेंट में यह पहली कार है जो जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट प्रदान करती है। और इस कार में एक पनारोमिस सनरूफ भी देखनेको मिलेगा। इसके साथी इस कार 6 कलर ऑप्शन के साथ आने वाली है फ्लेम रेड, प्रिस्टिन वाइट, डेटोना ग्रे, ओपेरा ब्लू, पुरे ग्रे, गोल्ड एसेंस।
Tata Curvv Interior and Features
Tata की अपकमिंग Curvv ICE की इंटीरियर में ड्यूल-टोन बरगंडी और ब्लैक कलर की थीम देखनेको मिल सकती है। जिसमें चार-स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील होने वाली है और 12.3 इंच का डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम होने वाली है, जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ आने वाली है, इसके अलावा 10.25 इंच का बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और 9-स्पीकर देखनेको मिलेगा इस कार में, जोकि JBL का साउंड सिस्टम होने वाला है। और USB Type-C and Type-A चार्जर देखनेको मिलेगा इसके साथ वायरलेस फोन चार्जर भी देखनेको मिले हैं। इसके अलावा, इसमें कार में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स होने वालीहै। और रियर सीट्स में दो-स्टेप रेक्लाइन फंक्शन दिया गया है।
और इस कार में सेफ्टी फीचर्स के लिए 360-डिग्री कैमरा, ADAS लावेल 2, 6 Air बैग्स, इसके अलावा कार की सभी चारों डिस्क ब्रेक्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल होने वाला है, TPMS, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक।
Tata Curvv powertrain
Tata की अपकमिंग Curvv ICE तीन इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली है जिसमे 1.2-लीटर TGDI टर्बो पेट्रोल इंजन जो की मैक्सिमम 123bhp की पावर और 225Nm का टॉर्क जनरेट करता है, दूसरा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जिसका मैक्सिमम पावर आउटपुट 118bhp और 170Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन जो मैक्स 116bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क निकल केर देसकता है। इन तीनो इंजन क अन्दर 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियर सिस्टम (DCT) के साथ आने वाली है।
Tata Curvv Price and launch Date
Tata की अपकमिंग कार Tata Curvv भारतमे बहती जल्द लांच होने वाली है, इस कार की लांच डेट 2 सितंबर, 2024 रखा गया है। इसके साथी इस कार की कीमत 15 लाख से 20 लाख के अन्दर होने वाली है जो वेरिएंट पर निर्भर करेगी। इस कार की बहुत सारी वेरिएंट देखने को मिलेगा। और इस कार की बहत सारि कॉम्पिटिटर है जैसे की, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, वोल्क्सवैगन टाइगन, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, होंडा एलीवेट, और MG एस्टर जैसे मॉडलों के साथ कड़ी टक्कर होने वाली है।
Conclusion
टाटा Curvv ICE अपने अनूठे डिजाइन, आधुनिक फीचर्स, और विभिन्न पावरट्रेन विकल्पों के साथ मिड-साइज SUV बाजार में पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। इसका नया बॉडी स्टाइल और एडवांस्ड तकनीक इसे प्रतिस्पर्धा में एक बढ़त प्रदान करती है।
इसे भी पढ़े
- Upcoming Car in October 2024: अक्टूबर में बहती शानदर नेया गाड़ियां होने वाली है लॉन्च, जानकर आप होंगे हरन
- Tata Nexon CNG Price: भारत की पहली टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल CNG SUV, फीचर्स, कीमत और लॉन्च जानकारी
- 2024 Kia Carnival: बाहरी डिज़ाइन, इंटीरियर फीचर्स, पावरट्रेन, कीमत और लॉन्च डेट की पूरी जानकारी
- 80,000 रुपये से कम कीमत में 5 Best Scooters in India 2024, देखे स्कूटर
- Kia Carnival: लांच से पहेली हुए हंगामा! इसकी लग्जरी फीचर्स, डिज़ाइन और कब होगी भारत में लांच
- Motorola Edge 50 Neo launch in India: Dimensity 7300 प्रोसेसर और फ्लैगशिप फीचर्स के साथ हुए लांच