iPhone 16 Price in India: Apple ने iPhone 16 Series को भारत में लॉन्च करदी है। इस Series में चार फोन लांच हुयी है इसमें से iPhone 16 और iPhone 16 Plus ये दोनों मॉडल में नई A18 प्रोसेसर, कैमरा कंट्रोल बटन, और iOS 18 के साथ Apple Intelligence जैसी नई सुविधाओं के साथ आते हैं। इस बार एप्पल ने एंट्री-लेवल आईफोन मॉडल्स में भी वही चिपसेट दिया है जो प्रो मॉडल्स में होता है। इस साल की नई iPhone 16 की कीमत पिछली साल की तरही सिमिलर रखा गया है iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत ₹79,900 और ₹89,900 से शुरुआत होने वाली है।
WhatsApp Group
Telegram Group
Instagram Channel
iPhone 16 Design
iPhone 16 और iPhone 16 Plus का डिज़ाइन काफी हद तक पिछले साल के iPhone 15 और iPhone 15 Plus जैसा ही है। इसमें फ्रंट पर डायनेमिक आइलैंड डिस्प्ले और Flat Edge नया दिए गए हैं। एक बड़ा बदलाव कैमरा डिज़ाइन में हुआ है, जो अब वर्टिकल रूप में है, ठीक iPhone X की तरह। नए मॉडल को पहले से 50% ज्यादा मजबूत किया गया है। इसके साथ ही iPhone 16 सीरीज में Action बटन को जोड़ा गया है, जो पहले सिर्फ प्रो मॉडल्स में उपलब्ध था। iPhone 16 और 16 Plus दोनों कई कलर ऑप्शन मिलजाता है: Green, White, Pink, Blue, and Black जिससे दोनों मॉडलों में एक समान रंग पैलेट बना हुआ है।
iPhone 16 Full Specification
iPhone 16 और iPhone 16 Plus iOS 18 के साथ आते हैं, जिसमें Apple Intelligence की नई तकनीक शामिल है। यह सॉफ्टवेयर AI से जुड़ी कई नई फीचर्स के साथ आता है, जो फोन के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाती है। इसके साथ ही पांच साल की सॉफ्टवेयर अपडेट।
iPhone 16 display
iPhone 16 में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, 1179×2556 px रेसोलुशन, 60Hz की रिफ्रेश रेट। जबकि iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का बड़ा इमर्सिव OLED डिस्प्ले, 1290×2796 px रेसोलुशन और 60Hz की रिफ्रेश रेट दिया गया है। दोनों मॉडल्स में डायनेमिक आइलैंड सपोर्ट और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है।
iPhone 16 Performance
iPhone 16 सीरीज में नई A18 प्रोसेसर दी गई है, iPhone Pro मॉडल में A18 Pro प्रोसेसर दिया गया है , जबकि iPhone 16 और iPhone 16 Plus में नई A18 प्रोसेसर देखनको मिलेगा जो की A16 प्रोसेसर की तुलना में 30% फ़ास्ट है, और इसका GPU 40 प्रतिशत तेज है। Architecture 64 bit, 3nm की Fabrication इसके साथ ही 6GB LPDDR5 RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज होने वाला है।
iPhone 16 Camera and New Action Button
iPhone 16 कैमरा सेटअप में 48MP का मुख्य सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, और 12MP का फ्रंट कैमरा शामिल है, जिसमें मैक्रो शॉट्स और 2x ज़ूम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जोकि बेस्ट स्मार्टफोन कैमरा होने वाली है आपने सेगमेंट के अन्दर। इसके अलावा, एक नया ‘कैमरा कंट्रोल’ बटन भी शामिल किया गया है, जो कैमरा के लिए समर्पित है और वनीला मॉडल्स में भी उपलब्ध है। यह बटन फोन के दाईं ओर पावर बटन के नीचे स्थित है और इससे कैमरा के कई फीचर्स जैसे ऑटोफोकस, ज़ूम, आदि को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।
iPhone 16 Battery, Software, and Other Features
Apple का कहना है कि iPhone 16 सीरीज में बड़ी बैटरी दी गई है, लेकिन इसके स्पेसिफिक डिटेल्स का खुलासा अभी नहीं किया गया है। और इसमें Apple Intelligence शामिल है, जो बढ़ी हुई AI क्षमताएँ प्रदान करता है। पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग, WiFi 7, NFC, Dolby Atmos साउंड और spatial audio support भी दिया गया है।
iPhone 16 Price in India
भारत में iPhone 16 की शुरुआती कीमत 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये है। इसके अन्य वेरिएंट्स 256GB की कीमत 89,900 रुपये और 512GB क्रमश 1,09,900 रुपये में उपलब्ध हैं। iPhone 16 Plus की कीमत 128GB वेरिएंट के लिए 89,900 रुपये, 256GB के लिए 99,900 रुपये, और 512GB वेरिएंट के लिए 1,19,900 रुपये है। भारत में iPhone 16 सीरीज की 20 सितंबर से सेल शुरू होगी, जबकि प्री-ऑर्डर 13 सितंबर को शाम को 5:30 बजे से शुरू होने वाली है। इसके साथी बहती ज्यादा डेन्ट ऑफर्स देखनको मिलेगा HDFC card के अलावा औरभी क्रेडिट कार्ड में और 9 मंथ की No Cost EMI का भी ऑफर देखनको मिलेगा।
iPhone 16 Model | Price in India |
---|---|
iPhone 16 128GB | ₹79,900 |
iPhone 16 256GB | ₹89,900 |
iPhone 16 512GB | ₹1,09,900 |
iPhone 16 Plus 128GB | ₹89,900 |
iPhone 16 Plus 256GB | ₹99,900 |
iPhone 16 Plus 512GB | ₹1,19,900 |
Conclusion
iPhone 16 और iPhone 16 Plus को नई तकनीक और बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। इन स्मार्टफोन्स में तेज़ A18 चिपसेट, शानदार कैमरा सेटअप, और एक नया ‘एक्शन बटन’ शामिल है, जो यूज़र्स को बेहतर अनुभव देगा। साथ ही, iOS 18 के साथ आने वाला ‘Apple Intelligence’ फीचर स्मार्टफोन के प्रदर्शन को और उन्नत करेगा। विभिन्न रंगों और मॉडलों में उपलब्ध ये iPhones न केवल मजबूत डिज़ाइन के साथ आते हैं, बल्कि पानी और धूल से भी सुरक्षित हैं। कुल मिलाकर, iPhone 16 और iPhone 16 Plus भारतीय बाज़ार में एक आकर्षक विकल्प बनकर उभरे हैं।
इसे भी पढ़ें
- Upcoming Car in October 2024: अक्टूबर में बहती शानदर नेया गाड़ियां होने वाली है लॉन्च, जानकर आप होंगे हरन
- Tata Nexon CNG Price: भारत की पहली टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल CNG SUV, फीचर्स, कीमत और लॉन्च जानकारी
- 2024 Kia Carnival: बाहरी डिज़ाइन, इंटीरियर फीचर्स, पावरट्रेन, कीमत और लॉन्च डेट की पूरी जानकारी
- 80,000 रुपये से कम कीमत में 5 Best Scooters in India 2024, देखे स्कूटर
- Kia Carnival: लांच से पहेली हुए हंगामा! इसकी लग्जरी फीचर्स, डिज़ाइन और कब होगी भारत में लांच
- Motorola Edge 50 Neo launch in India: Dimensity 7300 प्रोसेसर और फ्लैगशिप फीचर्स के साथ हुए लांच