Google Pixel 9 Series Price In India: Google 50 MP सेल्फी कैमरा के साथ लेकर आ रहा है सिर्फ इतने रुपए मे

Google Pixel 9 Series Price In India

Google Pixel 9 Series Price In India: Google जल्द ही अपने नए Pixel 9 सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold शामिल हो सकते हैं। यह लॉन्च 13 अगस्त को ‘Made by Google’ इवेंट में होगा। इस लॉन्च से पहले ही फ्रांस में Pixel 9 सीरीज के प्रमोशनल ऑफर्स लीक हो गए हैं, जिनमें फ्री स्टोरेज, एक्सचेंज बोनस और YouTube प्रीमियम जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

WhatsApp Group

Telegram Group

Instagram Channel

आनेवाले Google Pixel 9 Series में डिज़ाइन कैसा होने वाला है ?

Google Pixel 9 सीरीज का डिज़ाइन उच्च गुणवत्ता और आधुनिक तकनीक का मेल होगा। यह स्मार्टफोन्स प्रीमियम मटीरियल से बनाए गए हैं, जो इन्हें आकर्षक और टिकाऊ बनाते हैं। इनमें बड़ा डिस्प्ले और स्लिम बॉडी होने की संभावना है, जो यूजर्स को बेहतरीन विजुअल और आरामदायक होल्डिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। इसके साथी सेण्टर पंच होल फ्रंट कैमरा , इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर।

Google Pixel 9 series की फ़ोन में किया किया स्पीसिफिकेशन देखनेको मिलेगा ?

गूगल पिक्सल 9 सीरीज में उच्च स्तरीय प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और लंबी बैटरी लाइफ जैसी खूबियाँ होंगी इसके साथी बेहतरीन प्रदर्शन। Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL के मॉडल्स 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही, Pixel 9 Pro XL का 1TB वेरिएंट भी होगा।

Google Pixel 9 series Display

गूगल पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 प्रो XL में हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिए गए हैं। Pixel 9 में 6.24 इंच डिस्प्ले, 6.34 इंच Pixel 9 Pro में देखनेको मिलेगा इसके साथ ही 6.73 इंच की बड़ा डिस्प्ले Pixel 9 Pro XL में आने वाला है। ये डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे रंग और स्पष्टता में कोई कमी नहीं रहती। स्क्रीन का साइज और क्वालिटी वीडियो देखने और गेमिंग के लिए बेहतरीन है। इसके साथी Samsung की नई M14 OLED डिस्प्ले पैनल देखनेको मिलेगा।

Google Pixel 9 series Processor

गूगल पिक्सल 9 सीरीज में अत्याधुनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो स्मार्टफोन के प्रदर्शन को और भी बेहतर बनाता है। इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जिससे यूजर को स्मूथ और फास्ट अनुभव मिलेगा। गूगल की लेटेस्ट Google Tensor G4 प्रोसेसर। पिक्सल 9 सीरीज विभिन्न स्टोरेज ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 128GB, 256GB और 512GB मॉडल उपलब्ध हैं। साथ ही, कुछ मॉडल्स में 1TB तक की स्टोरेज भी दी गई है। गूगल द्वारा दिए जा रहे प्रमोशनल ऑफर के तहत 256GB मॉडल को 128GB की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Google Pixel 9 series Camera Setup

गूगल पिक्सल 9 सीरीज का कैमरा सेटअप भी बहुत प्रभावशाली है। इसमें मल्टीपल लेंस और एडवांस्ड कैमरा फीचर्स शामिल हैं। यह कैमरा लो-लाइट फोटोग्राफी, पोट्रेट मोड और अल्ट्रा-वाइड एंगल शॉट्स के लिए उत्कृष्ट है। पिक्सेल 9 में ड्यूल रियर कैमरा 50MP+50MP सेटअप और पिक्सेल 9 pro और 9 Pro XL में ट्रिपल रियर कैमरा 50MP+50MP+50MP सेटअप देखनेको मिलेगा। और फ्रंट में पिक्सेल 9 में 10.5MP की कैमरा और पिक्सेल 9 pro और 9 Pro XL 50PM की फ्रंट कैमरा।

Google Pixel 9 series Battery

गूगल पिक्सल 9 सीरीज में पावरफुल बैटरी दी गई है जो लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसमें फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल है, जिससे यूजर्स को बैटरी खत्म होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

Google Pixel 9 Series Price In India

Google Pixel 9 series Expected Price

गूगल पिक्सल 9 सीरीज की कीमतों का आधिकारिक खुलासा लॉन्च इवेंट में होगा। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Pixel 9 के 128GB मॉडल की कीमत लगभग Rs 82,522 और 256GB मॉडल की कीमत लगभग Rs 91,659 हो सकती है। Pixel 9 Pro की कीमतें लगभग Rs 1,00,883 से लेकर लगभग Rs 1,21,950 तक हो सकती हैं। वहीं, Pixel 9 Pro XL के मॉडल्स की कीमतें लगभग Rs 1,10,021 से लेकर लगभग Rs 1,54,937 तक हो सकती हैं।

  • Google Pixel 9
    • 128GB model: approx Rs 82,522
    • 256GB model: approx Rs 91,659
  • Google Pixel 9 Pro
    • 128GB model: approx Rs 1,00,883
    • 256GB model: approx Rs 1,10,021
    • 512GB model: approx Rs 1,21,950
  • Google Pixel 9 Pro XL
    • 128GB model: approx Rs 1,10,021
    • 256GB model: approx Rs 1,19,168
    • 512GB model: approx Rs 1,31,087
    • 1TB model: approx Rs 1,54,937

Google Pixel 9 series Introductory offers

गूगल पिक्सल 9 सीरीज के लिए फ्रांस में 13 अगस्त से 5 सितंबर तक प्रमोशनल ऑफर चलेंगे। इस दौरान पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो या पिक्सल 9 प्रो XL खरीदने पर कस्टमर्स को कई फायदे मिलेंगे, जैसे कि 256GB मॉडल को 128GB की कीमत पर खरीदने का अवसर और एक्सचेंज बोनस। इस दौरान खरीदारों को कई लाभ मिलेंगे, जैसे कि फ्री स्टोरेज अपग्रेड, एक्सचेंज बोनस, यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, और गूगल वन प्रीमियम स्टोरेज।

Google Pixel 9 series Launch Date

गूगल पिक्सल 9 सीरीज का आधिकारिक लॉन्च 13 अगस्त 2024 को होगा। इसके प्रमोशनल ऑफर्स 13 अगस्त से 5 सितंबर तक फ्रांस में मान्य होंगे। इस दौरान खरीदारों को कई लाभ मिलेंगे, जैसे कि फ्री स्टोरेज अपग्रेड, एक्सचेंज बोनस, यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, और गूगल वन प्रीमियम स्टोरेज।

स लेख में Google Pixel 9 series Price, Launch Date, Specification, Feature बारेमे सबकुछ जानकारी बिस्लेसन किया गयाहै। इस लेखमें दिया गया जानकारी पढ़कर आपको कासी लगी प्लीज कमेंट करके उपका का अनुवाब जरूर बताये ऑन इस लेखकों आपने सोशल मीडिया अकाउंट पैर आपने दोस्तों केसाथ जरूर शेयर कीजिए. और इसी तरहकी लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले पाने केलिया WhatsApp Group, Telegram Group ज्वाइन कीजिये और सोशल अकाउंट कवि Fallow कीजिय।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top