Hyundai Alcazar Facelift: Hyundai आपने मिड सेगमेंट कार के लिए भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर। Hyundai एक फुल साइज थ्री-रौ वाली SUV की प्लानिंग कररही है Hyundai Alcazar Facelift जोकि बहत जल्द इंडिया में लांच होने वाली है। और इस कार को भारत में 9 सितंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 17.00 लाख से 22.00 लाख रुपये होने वाली है इसके साथी इस कार की बुकिंग्स भी चालू होगया है, जोकि आप सिर्फ 21,000 रुपये देकर बुक कर सकते है।
Hyundai Alcazar facelift Exterior Design
Hyundai की नई Alcazar में नया डेसिंग लैंग्वेज देखनेको मिलेगा जोकि, करंट Alcazar की डिज़ाइन के साथ ह्युंडई की ग्लोबल बरिएन्ट की डिज़ाइन लैंग्वेज देखनेको मिलेगा इस SUV में। इस नए मॉडल के अन्दर 18-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और इस SUV के अन्दर थ्री रौ, फाइव दूर और सेवन सीटर होने वाली है। और कार की हाइट 1675 mm, विद्गट 1790 mm और लेंथ 4500 mm होने वाली है इसके साथी रूफ रेल्स को रिडिजाइन किया गया गे। कार की फ्रंट में नया हेडलाइट, ‘H’ शेप DRLs और रिडिजाइन की गई ग्रिल जिसमें LED लाइट बार देखने को मिलेगा। इसके वाला कार की पीछे में कनेक्टेड LED टेल-लाइट्स, और रि-डिज़ाइन किया रियर बंपर, और नया रूफ स्पॉइलर देखने को मिलेगा।
Hyundai Alcazar facelift interior features
Hyundai की अपकमिंग Alcazar facelift में नया ड्यूल-टोन ब्राउन और ब्लू थीम देखनेको मिलेगा और जिसमे 10.25-इंच की टाचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होने वाला है इसके साथी इसमें ड्यूल Type-C चार्जिंग पोर्ट्स और एक वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग पोर देखनेको मिलेगा। और इस कार के अन्दर इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें मेमोरी फंक्शन के साथ। इसके साथी फर्स्ट और सेकंड रौ में वेंटिलेटेड सीटें होने वाला है और इस कार में एक ‘Boss Mode’ फंक्शन दिया गया है फ्रंट सीट केलिए। इसके अतिरिक्त इस कार के अन्दर पैनोरमिक सनरूफ, रिट्रेक्टेबल कप होल्डर के साथ फोल्डेबल टेबल्स, और तीसरी रौ के लिए AC वेंट्स दिया गया है।
Hyundai Alcazar facelift Powertrain
Hyundai की नया Alcazar facelift 2024 मॉडल के अन्दर सिमिलर इंजन ऑप्शन ऑप्शन देखनको मिलेगा पुराणी मॉडल की तरही। इस कार के अन्दर दो इंजन ऑप्शन देखनेको मिलेगा जोकि 1.5 लीटर की टर्बो-पेट्रोल इंजन, जिसका मैक्सिमम पावर आउटपुट 158 bhp और 253 Nm का टॉर्क जेनेरेट करसकती है। और इस वेरिएंट के अन्दर 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आनेवाली है। और दूसरा बरिएन्ट्स 1.5-लीटर की डीजल इंजन आने वाला है। और इसमें 113 bhp की जोकि माक्संयमुम पावर आउटपुट और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करसके है। और इस बरिएन्ट में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर सिस्टम के आने वाली है पुराणी मॉडल की तरही।
- 1.5-liter Turbo-Petrol Engine: 158 bhp और 253 Nm का टॉर्क, जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स।
- 1.5-liter Diesel Engine: 113 bhp और 250 Nm टॉर्क, जो 6-स्पीड MT या 6-स्पीड MT ट्रांसमिशन।
Hyundai Alcazar facelift colors and Variants
नया Alcazar facelift के अन्दर चार वेरिएंट्स में अवेलेबल होने वाली है: प्रेस्टिज, प्लैटिनम, सिग्नेचर और एग्जीक्यूटिव। इसके साथी इस कार में सात मोनो-टोन कलर ऑप्शन देखनेको मिलेगा Abyss Black, Atlas White, Fiery Red, Ranger Khaki, Robust Emerald Pearl, Starry Night और Titan Grey Matte.
Hyundai Alcazar facelift Expected Price and launch Timeline
नई Alcazar की बहती जल्द लांच होने वाली है। इस कार को 9 September, 2024 लांच किया जायेगा इंडिया में। और इस कार की कीमत 17.00 लाख से 22.00 लाख रुपये के अन्दर होने वाली है। और नया Alcazar facelift की बुकिंग आलरेडी चालू हो गयी है जोकि सिर्फ 25,000/- रुपया देकर बुक कर सकते है और इसका मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा XUV700, किया कैरेंस, एमजी हेक्टर प्लस, और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा।
Conclusion
नई डिज़ाइन तत्वों, अद्यतन इंटीरियर, और उन्नत सुविधाओं के साथ, 2024 ह्युंडई अल्काज़ार तीन-पंक्ति एसयूवी सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प पेश करने का लक्ष्य रखती है, जो बेहतर आराम, लक्जरी और बहुमुखी प्रतिभा का वादा करती है।
इसे भी पढ़े
- Upcoming Car in October 2024: अक्टूबर में बहती शानदर नेया गाड़ियां होने वाली है लॉन्च, जानकर आप होंगे हरन
- Tata Nexon CNG Price: भारत की पहली टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल CNG SUV, फीचर्स, कीमत और लॉन्च जानकारी
- 2024 Kia Carnival: बाहरी डिज़ाइन, इंटीरियर फीचर्स, पावरट्रेन, कीमत और लॉन्च डेट की पूरी जानकारी
- 80,000 रुपये से कम कीमत में 5 Best Scooters in India 2024, देखे स्कूटर
- Kia Carnival: लांच से पहेली हुए हंगामा! इसकी लग्जरी फीचर्स, डिज़ाइन और कब होगी भारत में लांच
- Motorola Edge 50 Neo launch in India: Dimensity 7300 प्रोसेसर और फ्लैगशिप फीचर्स के साथ हुए लांच