Maruti Suzuki Swift CNG कार मार्केट में मचाएगी धूम 40 km/kg माइलेज के साथ सिर्फ 6 लाख रुपए में

Maruti Suzuki Swift CNG

Maruti Suzuki Swift CNG: Maruti Suzuki का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला मॉडल Maruti Suzuki Swift जिसका लेटेस्ट कर को कुछ टाइम पहले इंडिया में लॉन्च किया गया है. अब Maruti ने अपने Swift कर के CNG के साथ लॉन्च करने जा रही है Maruti Suzuki Swift CNG बहुत जल्द इंडिया में लांच होने वाली है. इसका लॉन्च डेट 12th September 2024 को रखा गया है. इस कार के अंदर दो वेरिएंट देखने को मिलेगा और इसके साथ है इस कर की कीमत लगभग 7 लख रुपए से शुरू होने वाला है.

WhatsApp Group

Telegram Group

Instagram Channel

Maruti Suzuki का अपकमिंग बेस्ट बजट सेगमेंट के कर Maruti Suzuki Swift CNG का कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स सामने आई है. जैसे कि इस कर को September 2024 को लॉन्च किया जाएगा इंडिया में इस कर के अंदर मल्टीप्ल वेरिएंट देखने को मिलेगा.

Maruti Suzuki Swift CNG Engine and Performance

Maruti Suzuki Swift CNG के अंदर नया Z सीरीज की 1.2 लीटर naturally aspirated (NA) पेट्रोल इंजन इसके साथ ही 60 लीटर CNG के टैंक होने वाला है. जो की कर की मैक्सिमम पावर आउटपुट 70 bhp और मैक्सिमम टॉर्क 100 Nm होने वाला है. पेट्रोल वेरिएंट की माइलगे 24.8 किलोमीटर पर लीटर जबकि CNG वैरिएंट्स की माइलेज 30 से 35 किलोमीटर होने वाला है प्रति केजी CNG में। इसके साथ ही इस कर में फाइव स्पीड मैन्युअल गियर सिस्टम होने वाला है।

Maruti Suzuki Swift CNG Price and Market Place

इसके अलावा Maruti Suzuki Swift CNG की कीमत स्टैंडर्ड पेट्रोल वेरिएंट से 60,000 से 80,000 ज्यादा होने वाली है. इसके अलावा स्विफ्ट CNG के अंदर 2 वेरिएंट देखने को मिल सकता है, Swift VXI CNG इसका कीमत 7.8 लाख होने वाला है और Swift ZXi CNG जिसका कीमत 9.10 लाख होने वाला है. इसके अलावा Swift CNG मार्केट में कड़ी टक्कर देने वाला है Hyundai Grand i10 Nios and Tata Tiago CNG जैसे कार को.

CNG VariantsSpecificationOn-Road Price
Swift VXi CNGCNG, 5-speed ManualRs. 7.80 Lakh
Swift ZXi CNGRs. 9.10 Lakh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top