Ola Roadster Pro price: Ola ने 15 अगस्त 2024 को लांच कर दि अपनी नया इलेक्ट्रिक फ्यूचरिस्टिक सुपरबाइक Ola Roadster Pro. जिसका रीडिंग रेंज देखकर आप चौक जायेंगे 579 किलोमीटर होने वाला है सिंगल चार्ज में। इस बाइक तीन कलर और दो वेरिएंट में आने वाला है जिसके अंदर दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन देखने को मिलेगा एक 8 kWh और दूसरा16 kWh होने वाला है। Roadster Pro की कीमत ₹2 लाख से लेकर 2.5 लाख के अंदर होने वाली है।
Ola Roadster Pro Electric bike design
Ola की नई इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster Pro एक फ्यूचरिस्टिक नेकेड डिजाइन के साथ आने वाली है। इस बाइक की डिज़ाइन ICE बाइक की तरही होए वाली है। स्टील फ्रेम के साथ फुल बॉडी कवर्ड जोकि तोतली वाटर प्रूफ होने वाली है IP67 रेटिंग के साथ। Roadster Pro बाइक की फ्रंट में USD फ्रंट फ्रॉक्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन देखनेको मिलेगा। इसके अलावा इस बाइक में LED हेडलाइट, LED टेल लाइट और LED DRL देखने को मिलेंगे। डायमंड कट एलॉय व्हील के साथ Pro में फ्रंट में ड्यूल डिस्क ब्रेक और रियर में ड्यूल डिस्क ब्रेक। इसके अलावा इस बाइक में 10-इंक TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले देखनेको मिलता है और तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे।
Ola Roadster Pro Features
ओला रोडस्टर प्रो में काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 10 इंच की टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जिसके अंदर आपको डिजिटल ओडोमीटर और स्पीड मीटर देखने को मिलेगा। इस बाइक में क्रूज कंट्रोल, डुअल चैनल एबीएस, रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, व्हील असिस्ट, जियो फेंसिंग, ग्रुप नेविगेशन दिया गया है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको ओला मूवओएस5 देखने को मिलेगा। जीजीपीएस और नेविगेशन, ओला की एप्लीकेशन को ओला इलेक्ट्रिक ऐप से कनेक्ट करके ओटीए अपडेट। इसके साथी इस बाइक में सेफ्टी के लिए सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ़्ट सिस्टम, TPMS एंड टेम्पर अलर्ट देखनेको मिलेगा। और पार्किंग के लिए रिवर्स मोड और स्मार्ट पार्क सिस्टम दिया गया है।
इसके अलावा इस बाइक में LED हेडलाइट, ट्रेल लाइट, DRL लाइट, टर्न सिग्नल, और इस बाइक में AI पॉवर्ड फीचर्स देखनेको मिलता है।
Ola Roadster Pro Specifications
Ola Roadster Pro सुपरबाइक जसाईं परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। Pro वेरिएंट में दो बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी 8 kWh and 16 kWh जिसका मैक्सिमम पावर आउटपुट 52 kW होने वाला है और इस बाइक का मैक्सिमम टॉर्क 105 Nm होने वाला। Roadster Pro में खतरनाक रेंज देखनेको मिलेगा जोकि 579 km होने वाला है सिंगल चार्ज में और 194kmph टॉप स्पीड होने वाला है जो की 0 to 60kmph सिर्फ 1.9 सेकंड में पहुंच सकता है। इस बाइक में चार डाइविंग मूड देखने को मिलेगा जो की इको, नॉर्मल, स्पॉट और हाइपर मूड होने वाला। Pro वेरिएंट के बाइक में फुल चार्ज 0-100% होने के लिए 7.5 घंटे लगते है। इस बाइक की फ्रंट में डबल डिस्क और रेयर में सिंगल डिस्क देखने को मिलेगा इसके साथ डुएल चैनल ABS के साथ आने वाला है और ट्यूबलेस टायर होने वाला है।
Power | 52 kW |
Torque | 105 Nm |
Riding Range | 579 km single charge |
Top Speed | 194 km/h |
Battery | 8 kWh & 16 kWh |
Charging | 0-100% within 7.5 hours |
Riding Modes | Eco, Normal, Sport, Hyper |
Braking System | Dual Channel ABS |
Brake Type | Dual Disc in front and Single Dise in rear |
Suspension | USD Forks in Front and Monoshock Absorbers in rear |
Wheel Type | Alloy |
Tyres | Tubeless, Radial |
Ola Roadster Pro Price Launch and Availability
हॉटस्टार प्रो बहुत ही शानदार और बेहतरीन फीचर्स स्पेसिफिकेशन के साथ देखने को मिलता है इसका कीमत 2 लाख से ढाई लाख के अंदर होने वाली है. Launch: Ola Roadster Pro बाइक को अभी अभी लॉन्च किया गया है 15 अगस्त 2024 के दिन।
Price: Ola Roadster Pro बाइक के अंदर दो वेरिएंट देखने को मिलेगा एक 8 kWh और दूसरा 16 kWh. 8 kWh वेरिएंट का कीमत 1,99,999 रुपया और दूसरा 16 kWh वेरिएंट की कीमत 2,49,999 रुपया में आने वाला है।
- Roadster Pro (8 kWh): ₹1,99,999
- Roadster Pro (16 kWh): ₹2,49,999
Availability: इसके साथी इस बाइक की एक्सएक्ट डेलिवरी डेट के बारेमे अभीतक कोही कन्फर्मेशन नहीं मिला। लेकिन इस बाइक की डिलीवरी एक्सपेक्टेड किया जा रहा है Q4 FY 2026.