Samsung Galaxy A06 Launched in India: Samsung ने भारत में अपना नया बेस्ट बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A06 चुपचाप लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन को लांच किया गया 2nd September 2024 के दिन। इसके साथ ही इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम कीमत में मिलेगा, जिससे यह बजट रेंज के ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प बनता है।
WhatsApp Group
Telegram Group
Instagram Channel
Samsung Galaxy A06 Design
Samsung galaxy A06 एक बड़ी डिस्प्ले दी गयी है जिसमे वॉटरड्रॉप नॉच है के साथ डिस्प्ले प्रोटेक्शन और यह प्लास्टिक बिल्ड के साथ USB Type-C पोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm ऑडियो जैक भी है। इसके साथ ही फ़ोन की पीछे में ड्यूल रियर कैमरा सेंसर दी गयी है Galaxy A06 तीन कलर ऑप्शन देखनको मिलेगा: गोल्ड, लाइट ब्लू और ब्लैक। इसके अलावा फ़ोन की पावर बटन और वॉल्यूम बटन फोन की राइट साइड में दी गए है।
Samsung Galaxy A06 specification and Features
- Software: यह फोन Android 14 के साथ सैमसंग की custom UI: OneUI के साथ आता है और सैमसंग ने 2 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट प्रदान करने का वादा करती है।
- Display: Galaxy A06 में 6.7 इंच एक बरी PLS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 1600 X 720(HD+) पिक्सल का रेजोल्यूशन।
- Processor: यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से संचालित होता है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए Mali G52 GPU दिया गया है।
- RAM & ROM: इस फ़ोन की स्टोरेज के मामले में, यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आयी है – 4GB + 64GB और 4GB + 128GB , जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
- Camera: कैमरे के मामले में, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। और फ्रंट कैमरा में 8MP का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- Battery: सैमसंग की इस फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- Connectivity: Galaxy A06 में 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS कनेक्टिविटी देखनेको मिलेगा।
Samsung Galaxy A06 Price
Samsung Galaxy A06 में दो वेरिएंट्स देखनेको मिलेगा। 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है, जबकि 4GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। इसके साथ ही इस फोन के अन्दर तीन कलर ऑप्शन अवेलेबल होने वाला है: गोल्ड, लाइट ब्लू और ब्लैक।
- 4GB+ 64GB Internal Storage Price: ₹ 9,999
- 4GB+ 128GB Internal Storage Price: ₹ 11,499
Conclusion
अगर आप 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो बाजार में अन्य ऑप्शन भी हैं जैसे Redmi 13C 5G, POCO M6 Pro, POCO M6, और itel P55 5G। ये फोन्स बेहतर परफॉर्मेंस और भविष्य के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। लेकिन यदि आप सैमसंग जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड से एक बजट फोन लेना चाहते हैं, तो गैलेक्सी A06 एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
- Upcoming Car in October 2024: अक्टूबर में बहती शानदर नेया गाड़ियां होने वाली है लॉन्च, जानकर आप होंगे हरन
- Tata Nexon CNG Price: भारत की पहली टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल CNG SUV, फीचर्स, कीमत और लॉन्च जानकारी
- 2024 Kia Carnival: बाहरी डिज़ाइन, इंटीरियर फीचर्स, पावरट्रेन, कीमत और लॉन्च डेट की पूरी जानकारी
- 80,000 रुपये से कम कीमत में 5 Best Scooters in India 2024, देखे स्कूटर
- Kia Carnival: लांच से पहेली हुए हंगामा! इसकी लग्जरी फीचर्स, डिज़ाइन और कब होगी भारत में लांच
- Motorola Edge 50 Neo launch in India: Dimensity 7300 प्रोसेसर और फ्लैगशिप फीचर्स के साथ हुए लांच